कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क अध्ययन विभाग के तत्वाधान में आज दिनांक 21 अप्रैल 2017 शुक्रवार को राष्ट्रीय जन संपर्क दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम सुबह 11 बजे से विश्वविद्यालय स्थित समवेत सभागार में आयोजीत हुई व्याखान के मुख्यवक्ता पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इंडिया (PRSI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक एवं विशेष अतिथि एयर कमांडेंट अजय शुक्ला रहे। साथ ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. गिरीशकान्त पांडे भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन विज्ञापन एवं जनसंपर्क अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष आशुतोष मांडावी ने किया। मुख्य अतिथि अजित पाठक ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा इन दिनों युवा चेतना अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत देश के सभी युवाओं को भारतीय सेना के साथ जुड़कर अपने देशभक्ति का जज्बा दिखते हुए इस क्षेत्र में भविष्य निर्माण करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। हाल ही में भारतीय सैनिकों के साथ कश्मीर में हुए पत्थरबाजी की निंदा की। साथ ही उन्होने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को संबोधित कराते हुए कहा कि अगर आप बार्डर में नही जाना चाहते और आप ने कलाम उठाने की बीड़ा उठाया है तो आप अपने कलाम के ताकत से भी एक सुंदर और रचनात्मक भारत का निर्माण कर सकते हैं। इसके साथ ही कार्पोरेट कम्युनिकेशन के क्षेत्र में एक सफल जनसंपर्ककर्मी बनने हेतु विभिन्न कलाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी। डॉ. पाठक ने कहा कि इस क्षेत्र में कार्य करने वाले को किसी एक कला में ही नही अपितु 360 डिग्री की पत्रकारिता का ज्ञान होना चाहिए। एक जनसंपर्क अधिकारी को अपने संस्थान के लिए प्रेस-विज्ञप्ति बनाने से लेकर प्रचार–प्रसार अभियान तक की सारी गतिविधियों की कमान स्वयं संभालनी होती है। इस तथ्य को उन्होने वर्तमान में संचालित सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए बताया की सरकारी योजनाओं में भी अब थीम और इवेंट देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि एयर कमांडेंट अजय शुक्ला ने बताया की आप पत्रकारिता करने के बाद भी आर्मी के क्षेत्र में कैसे आप आ सकते है। उन्होने विद्यार्थियों को बताया की सेना में भी टेक्निकल एवं नान टेक्निकल में भर्तियाँ होती है जिसमें एकाउंट, टीचिंग, इंजीनियरिंग के साथ ही मीडिया जैसे नान टेक्निकल क्षेत्र हैं। आर्मी में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में भविष्य बनाने हेतु पत्रकारिता की डिग्री एवं तीन साल का अनुभव के पश्चात एयर सेना विभाग में कोई भी विद्यार्थी आवेदन कर सकता है। आवेदन के बाद सेना में एक साल की ट्रेनिंग दी जाती है, यह ट्रेनिंग लद्दाख एवं जम्मू जैसी जगहों में दी जाती है जहा विद्यार्थी स्वयं ट्रेनिंग के दौरान एक फौजी जीवन से रूबरू होता है। व्याख्यान के साथ ही पोस्टर एवं विज्ञापन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित विभिन्न विषयों विज्ञापन एवं भारतीय सैनिकों को सलाम विषय पर पोस्टर प्रदर्शित की गई। विज्ञापन प्रदर्शनी प्रतियोगिता के प्रथम विजेता विजय देवांगन एम. ए.(एपीआर) , द्वितीय विजेता खुशबू सोनी एमएससी (ई एम) व पोस्टर प्रदर्शनी प्रतियोगिता के प्रथम विजेता फणीश्वर वर्मा एम. ए.(एपीआर), द्वितीय विजेता हेमलता सिंह एमबीए (एच आर ) रहे। कार्यक्रम का स्वागत भाषण विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. गिरीशकान्त पांडे ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन विज्ञापन एवं जनसंपर्क अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष आशुतोष मांडावी ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल द्विवेदी ने किया इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपास्थि रहे।