Saturday, March 6, 2010

http://www.ktu.ac.in

आदिवासी महारैली...२७ फ़रवरी २०१०

शहीद गुन्दाधुर के नेतृत्व में 1910 में संचालित भूमकाल आन्दोलन को आज 100 वरसे पूरे हो चूके है भूमकाल की याद में द्न्दकरान्य शेत्र में हर जगह भूमकाल का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है ……आज भूमकाल आन्दोलन के ठीक 100 वरसे बाद भी सामाजिक आर्थिक व राजनैतिक स्तिथि में कोई परिवा रतन nahi दिखाई पड़ता है । कई सत्ता परिवर्तन हुए …पर आज भी आदिवासियों की स्तिथि वहीँ की वहीँ है । आज छात्तिश्गढ़ में आदिवासी अस्मिता का मुद्दा एक बार फिर गर्माने लगा है ….27 फ़रवरी की विशाल महारैली इस बात को इंगित करती है की आदिवासी अस्मिता से जुड़े मुद्दों को किस प्रकार दूर जा रहा है .

२७ फ़रवरी २०१० की एतिहासिक आदिवासी महारैली के बाद राज्यपाल को २० सूत्रीय मांगो का ज्ञापन