Tuesday, January 7, 2020

गोंडवाना युथ क्लब एवं आदिवासी धुर्वे गोड़ समाज परिक्षेत्र चारभांठा (कुर्मदा) द्वारा दो दिवसीय सामाजिक उत्थान ,कॅरियर गाइड कार्यशाला आयोजित किया गया।

गोंडवाना युथ क्लब एवं आदिवासी धुर्वे गोड़ समाज परिक्षेत्र चारभांठा (कुर्मदा) में *दो दिवसीय सामाजिक  उत्थान ,कॅरियर गाइड कार्यशाला आयोजित किया गया था...* 
दूसरा दिन बूढ़ादेव के पूजा अर्चना के बाद कार्यशाला का शुरुवात केंद्रीय गोंडवाना धमधागढ़ के *राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विष्णुदेव ठाकुर जी* ने तीज तिहार रीति-नीति का विस्तार पूर्वक बताया,  *श्री चंद्रेश ठाकुर* ने का समाज मे शिक्षा अतिआवश्यक है, एक रोटी कम खाओ लेकिन समाज बेटी- बेटा को शिक्षित करें समाज आगे आएगा, सहायक प्राध्यापक श्रीमती राजकुमारी धुर्वा मेडम, संतोष कुंजाम, संतराम नेताम, *लोकेश ठाकुर* ने कम्प्यूटर के महत्व एवं रोजगार के अवसर पर शानदार प्रकाश डाला, डॉ आशुतोष मंडावी ने पत्रकारिता में रोजगार के अवसर पर प्रकाश डाला। 
समापन समारोह मुख्य अतिथि ~  *खुज्जी विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती छन्नी साहू* ने गोड़ समाज द्वारा पिछले 5 वर्षो से आदर्श विवाह समाज द्वारा कराया जा रहा है और सामाजिक  कार्यशाला संचालित किया जा रहा उसका उसे समाज एक दिन जरूर आगे आएगा।
       समाज को आगे ले जाने के लिये गोंडवाना यूथ क्लब के अध्यक्ष श्री नीलकंठ कोमरे ने शिक्षा, स्वस्थ, सहयोग की भावना को लेकर गोंडवाना यूथ क्लब गठन किया जो आज उसका परिणाम देखने मिल रहा है।
  कार्यक्रम को सफल मनाने में परिक्षेत्र के मुड़ादार श्री मनराखन नेताम, बसंत मंडावी, सोहन कोमरे, मोहन कोमरे ,देव पन्द्रों, राधा मंडावी, हेमलता पटौती, किरण मांडवी, केदार नेताम, प्रताप पटौती किरण मंडावी, डिम्पल कोमरे, ज्योति मंडावी, मल्लिका पटौती, केवल मंडावी, गजानंद मंडावी, दुर्योधन पन्द्रों, सुंदर मंडावी, ओम प्रकाश कोमरे, चांदनी कोमरे, अनुसुइया कोमरे, रूखमणी सेवता, रामलाल श्याम, गोकुल मंडावी परिक्षेत्र के समस्त सागजन ने योगदान दिया..।