Tuesday, November 4, 2008

pranam

बराक ओबामा की बढ़त मुझे मुझे रोमांचित कर रहा है.....ओबामा के आने से निशंदेह अमेरिकी सहित विश्व की राजनीती में जरूर बदलाव आयेगा.

छट की हार्दिक शुभकामनाये.....

आज सारे देश में छट बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है.....अभी लालूजी का लाइव छट प्रसारण देख रहा था....बड़ा ही रोमांचक था...वाकई में लालूजी गजब के व्यक्तित्व है ....नेता अभिनेता ....सभी गुन है उनमे.....तभी तो भारतीय क्या विदेशी भी उनके दीवाने है।

पिछले दिनों अजय शर्मा जी का मेल प्राप्त हुआ। मुझे प्रोत्साहित करने के लिए....आपको सधन्यवाद....मुझे आशा है....आपका प्रोत्साहन मेरे प्रयाश को रास्ता दिखलायेगा।