सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है की आगामी सत्र से आदिवासी विभाग के समस्त स्कूल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किये जायेंगे। वर्तमान में आदिवासी विभाग के पास 25,276 संस्थाएं है जिनमे 18,47,165 बच्चे पढ़ रहे हैं व् 1,70,015 स्टाफ कार्यरत हैं। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग में 61,19,071 बच्चे पढ़ रहे हैं तथा 2,31,169 स्टाफ कार्यरत हैं।
सरकार का यह तर्क है कि इस व्यवस्था से पढाई में गुणवत्ता व् समानता आयेगी तथा पूरी शिक्षा व्यवस्था का नियंत्रण एक ही विभाग के पास होगा।
अब देखना है कि इस व्यवस्था से आदिवासी क्षेत्रों की स्कूल समस्या में कितना सुधार हो पायेगा ?
No comments:
Post a Comment