Monday, June 9, 2014

माननीय डॉ रमन सिंह जी से सौजन्य मुलाकात



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा विद्यार्थियों से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हेतु माननीय डॉ रमन सिंह जी से सौजन्य मुलाकात की गई जिसमे छात्तिश्गढ़ प्रदेश में अध्ययनरत विद्यार्थियों से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों जैसे - प्रदेश में मेडिकल कॉलेज में ऍम बी बी एस पाठ्यक्रम में सीट की वृद्धि, अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम में फीस वृद्धि कम करने व् स्कूल व् कॉलेज में पर्याप्त संशाधनो की व्यवस्था करने हेतु अवशयक सुझाव माननीय मुख्यमंत्री जी को दिए गए........!
आशा है छात्तिश्गढ़ सरकार इन विषयों पर गंभीरता से विचार करेगी.......आखिर आज का छात्र कल का भविष्य है !

No comments: