कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय,रायपुर के विज्ञापन एवं जनसंपर्क अध्ययन विभाग द्वारा दिनांक 27 व 28 दिसंबर २०१४ को एक राष्ट्रीय कार्यशाला " जनजातीय युवा गोठ" का आयोजन वश्वविद्यालय परिसर में किया गया था जिसमे मध्यप्रदेश व् छात्तिश्गढ़ के लगभग 150 जनजातीय समाज के युवा प्रतिनिधि शामिल हुए थे जिसमे जनजातीय शिक्षा, जनजातीय परंपरा, जनजातीय आस्था व् संस्कृति, जनजातीय क्षेत्रों में गुसपैठ की समस्या, नक्सलवाद की समस्या, पलायनवाद की समस्या एवं इनके निदानात्मक उपायों पर दो दिनों तक चर्चा -परिचर्चा किया गया जिसमे देश भर से आये जनजातीय क्षेत्रों में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, प्रद्यापक, शोधाठी, अधिकारीगण का मार्गदर्शन मिला . उसी कार्यशाला के द्वारा निकले सुजाव के बिन्दुवो को लेकर एक पुस्तक का प्रकाशन विज्ञापन एवं जनसंपर्क अध्ययन विभाग के द्वार किया गया हैइस पुस्तक "जनजातीय युवा गोठ " का लोकार्पण छात्तिश्गढ़ प्रान्त के आदिम जाति विकाश एवं स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय श्री केदार कश्यप जी के द्वारा किया गया, इस मौके पर विश्यविद्या लाया के कुलपति डॉ. सच्चिदानंद जोशी जी , सभी प्रद्यापक , सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभाग के विद्यार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment