#भारत में #स्वामी_विवेकानन्द की जयन्ती (१२ जनवरी) को प्रतिवर्ष #राष्ट्रीय_युवा_दिवस के रूप में मनाया जाता है। 'युवा'शब्द से ही उत्साह, स्फूर्ति, सक्रियता आदि गुणों का बोध होता है।'युवा' शब्द वास्तव में आयु- रूप- अर्थ प्रदान करने से परे सकारात्मक गुणों, सक्रिय व्यक्तित्व का बोध अधिक करवाता है। यही व्यक्तित्व बोध समाज, देश व #राष्ट्र के विकास में बड़ी भूमिका निभाता है।
#युवा_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।
No comments:
Post a Comment