जनजाति गौरव समाज जगदलपुर जिले के तत्वावधान में भगवान् बिरसा मुण्डा जी के 150 वीं जयंती पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होने का मौक़ा मिला। कार्यक्रम में जनजाति समाज के गौरवशाली अतीत, बस्तर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों जैसे #वीरनारायण_सिंह, #शहीद_गुण्डाधुर, #गैन्द_सिंग, #रामाधीन_गोंड, #धुरवाराम_मड़िया,#रमोतिन_माड़िया, #वीर_झाड़ा_सिरहा, #जागरतन_भतरा, #हरचंद_नाइक, #सुखदेव_पातर_हल्बा, #चिंतु_हल्बा, #डेबरी_धुर के योगदान पर तथा देश के प्राकृतिक संसाधन, खनिज संसाधन व वन संसाधन कहे जाने वाले #जल #जंगल व #ज़मीन को अपने संघर्षों से संरक्षित व सुरक्षित रखने में जनजाति समाज के योगदान पर व जनजातीय ज्ञान परंपरा के बारे में बात करने का मौक़ा मिला। इस कार्यक्रम ने विशेष रूप से जनजाति गौरव समाज के प्रांत संरक्षक के रूप में #छत्तीशगढ़_राज्य_के_कैबिनेट_मंत्री_श्रीमान_केदार_कश्यप जी, संत आर्शीवचन के निमित्त #वासूदेव_जी_महाराज ( #अलेख_महिमा) , #श्री_विनायक_गोयल_जी_विधायक_चित्रकूट, संभाग अध्यक्ष श्री #तुलूराम_जी, संभाग उपाध्याय श्री #परिस_राम_बेसरा, जिला अध्यक्ष श्री #संतोष_नाग जी एवं #समरसता की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए अन्य सगा-समाजों के 40 अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम में भगवान् बिरसा मुण्डा जी का पुजा अर्चना करके भगवान बिरसा मुंडा चौक के लिये प्रस्तावित भूमि का भूमि पुजन किया गया। जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्रीमान केदार कश्यप जी के द्वारा मंच से दो प्रकार का घोषणा किया गया जिसमें पहला जगदलपुर के पी जी महाविद्यालय चौक को अब से #बिरसा_मुण्डा_चौक से जाना जायेगा तथा दूसरा अगले वर्ष 15 नवम्बर 2025 को भगवान बिरसा मुण्डा जी की आदमकद मूर्ति का अनावरण जायेगा। जनजाति गौरव समाज जगदलपुर के सभी सगाजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
कार्यक्रम में भगवान् बिरसा मुण्डा जी का पुजा अर्चना करके भगवान बिरसा मुंडा चौक के लिये प्रस्तावित भूमि का भूमि पुजन किया गया। जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्रीमान केदार कश्यप जी के द्वारा मंच से दो प्रकार का घोषणा किया गया जिसमें पहला जगदलपुर के पी जी महाविद्यालय चौक को अब से #बिरसा_मुण्डा_चौक से जाना जायेगा तथा दूसरा अगले वर्ष 15 नवम्बर 2025 को भगवान बिरसा मुण्डा जी की आदमकद मूर्ति का अनावरण जायेगा। जनजाति गौरव समाज जगदलपुर के सभी सगाजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
No comments:
Post a Comment