प्रदेश में शिक्षा गुणवत्ता के नाम पर शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त कर पदस्थापना वाले स्कूलों में भेजे जाने का काम तेजी पर है । वर्तमान स्थिति के अनुसार एक तरफ स्कूलों में लगातार विद्यार्थियों की संख्या घाट रही है, जिसके चलते दर्ज संख्या के अनुसार शिक्षक छात्र अनुपात में शिक्षकों की संख्या अधिक है। जबकि स्वीकृत पद व् स्कूल संख्या के आधार पर शिक्षकों का आंकलन करने पर प्रदेश भर में लगभग 38 हज़ार शिक्षकों की जरूरत है। तथा प्रदाह के शिक्षा विभाग व आदिम जाति कल्याण विभग के दर्जनों स्कूल एकल शिक्षक के भरोसे चल रहा है ।
प्रदेश की वर्तमान स्थिति
प्रदेश में कुल स्कूल 60442
प्राइमरी स्कूल 37755
मिडिल स्कूल 16607
हाई स्कूल 2753
हायर सेकेंडरी स्कूल 3327
प्रदेश में पदस्थ शिक्षक
व्याख्याता लगभग - 4590
उच्च श्रेणी शिक्षक लगभग 7 हज़ार
सहायक शिक्षक लगभग 5 हज़ार
शिक्षाकर्मी कार्यरत लगभग 1 लाख 18 हज़ार
No comments:
Post a Comment