#शासकीय_विश्वनाथ_यादव_तमस्कर_स्नातकोत्तर_स्वशासी_महाविद्यालय_दुर्ग में #विश्व_मूलनिवासी_दिवस के मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अजय कुमार सिंह सर, प्रोफेसर ऋचा ठाकुर, प्राचार्य शासकीय संगीत महाविद्यालय दुर्ग, डॉ तरलोचन कौर (सदस्य, आई क्यू ए सी), डॉ अम्बरीश त्रिपाठी सर सहायक प्रोफेसर तथा डॉ राकेश तिवारी सर (महाविद्यालय संयोजक, हाउस एक्टिविटी) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गरिमामय इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण तथा अच्छी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
गरिमामय इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण तथा अच्छी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment